कानपुरः कॉलेज से घर आ रही बीबीए छात्रा पर अवारा कुत्तों ने हमला कर दिया और नोचते हुए सड़क पर गिरा दिया। कुत्तों ने उसके गाल का मांस बुरी तरह नोच लिया। इससे उसका गाल दो हिस्सों में बंट गया। वहीं नाक से भी मांस नोच लिया। छात्रा का शोर सुनकर मौके पर आसपास के लोग लाठी-डंडे लेकर पहुंच गए। लोगों ने डंडों से मारकर कुत्तों को हटाया।
ਪੰਜਾਬੀ ਵਿੱਚ ਪੜ੍ਹੋ:
ਕਾਨਪੁਰ ਵਿੱਚ ਅਵਾਰਾ ਕੁੱਤਿਆਂ ਦਾ ਹਮਲਾ, ਬੀਬੀਏ ਦੀ ਵਿਦਿਆਰਥਣ ਗੰਭੀਰ ਜ਼ਖਮੀ
जानकारी देती आशुतोष निगम निवासी श्याम नगर के मकान नंबर ई-59 केडीए कॉलोनी देहली सुजानपुर रामपुरम फेस-1 ने बताया कि उनके दिवंगत भाई वीरेंद्र स्वरूप साहू का परिवार उनके साथ रहता है। उनकी 21 साल की भतीजी वैष्णवी साहू एलन हाउस रूमा में बीबीए फाइनल ईयर की स्टूडेंट है। 20 अगस्त की दोपहर वह कॉलेज से घर लौट रही थी। मोहल्ले के मुधवन पार्क के पास आवारा कुत्ते का झुंड और बंदरों में झगड़ा हो रहा था। इस दौरान तीन कुत्तों ने उसके ऊपर अटैक कर दिया और उसे नोचने लगे। कुत्तों ने उसका मुंह और नाक के साथ शरीर पर कई जगह काट लिया।
कुत्तों ने इस कदर काटा कि दाहिनी तरफ का पूरा गाल दो हिस्सों में बंट गया। कुत्तों ने नाक में नोच लिया। चेहरे के साथ ही शरीर में कई जगह काटा। वह भागी थी, लेकिन कुत्तों ने उसे दबोचकर गिरा लिया। चीख-पुकार सुन मोहल्ले के लोग डंडा लेकर दौड़े तब जाकर उसे किसी तरह छुड़ाया, लेकिन तब तक वह पूरी तरह खून से लथपथ हो चुकी थी। सूचना पर परिवार के लोग मौके पर पहुंचे और उसे कांशीराम अस्पताल में एडमिट कराया। जहां पर उसके चेहरे पर करीब 17 टांके लगे हैं। इस घटना से आवारा कुत्तों को लेकर इलाके के लोगों में खौफ है। लोगों ने घर से निकलना तक बंद कर दिया है। कुत्ते के हमले के बाद छात्रा सदमे में है, रह-रह कर चौंक जाती और चीखने लगती है। छात्रा के चाचा आशुतोष ने बताया कि उनकी भतीजी की हालत बेहद गंभीर है। वह कुछ खा-पी नहीं पा रही है। डॉग अटैक से वह इस कदर डर गई कि सदमें में पहुंच गई है।