ऊना /सुशील पंडित: गवर्नमेंट कॉलेज ऊना में बी. बी.ए. विभाग द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभाग के छात्र-छात्रों और शिक्षकों ने मिल कर अनेक प्रकार के पौधें लगाए और पर्यावरण संरक्षण का सन्देश दिया। कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में प्रकृति के प्रति संवेदनशीलता और जिम्मेदारी की भावना को बढ़ावा देना था।
इस अवसर पर विभाग के समन्वयक डाक्टर शाम सिंह बैंस ने कहा कि इस तरह के छोटे छोटे कदम भी पर्यावरण की सुरक्षा में बड़ी भूमिका निभा सकते हैं। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ मीता शर्मा ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए कहा कि युवाओं को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना समय की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने सभी छात्रों से आग्रह किया कि वे ना केवल पौधे लगाए, बल्कि उनकी देखभाल भी पूरी निष्ठा से करें।
कार्यक्रम में प्रो. संजय वर्मा एवं विभाग के शिक्षकगण प्रोफेसर अंजली कौंडल, प्रो. विजय कुमार, प्रो किरण बाला,प्रो. ऋचा शर्मा व प्रो. मोनिका रायजादा भी उपस्थित रहे ।