हरिद्वार: उत्तराखंड के हरिद्वार में कुंभ मेला 2027 के स्नान की तिथियों का ऐलान हो गया है। जनवरी से अप्रैल तक होने वाले इस आयोजन में चार अमृत स्नान होंगे। पहली बार हरिद्वार में अर्ध कुंभ का पूर्ण कुंभ की तर्ज पर आयोजन होगा। साधु संतों ने अर्ध कुंभ मेले को पूर्ण कुंभ मेले की तर्ज पर आयोजन की सहमति दे दी है। अर्धकुंभ मेला 2027 की तैयारियों के लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार डाम कोठी में अखाड़ा प्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में मेला प्रशासन की ओर से 13 अखाड़ों के दो-दो प्रतिनिधियों ने भाग लिया। महाकुंभ में पहला शाही स्नान 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर होगा।
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि कुंभ मेले 2027 का पहला शाही स्नान मकर संक्रांति 14 जनवरी 2027 को होगा। दूसरा अमृत स्नान मौनी अमावस्या 6 फरवरी, बसंत पंचमी 11 फरवरी, माघ पूर्णिमा 20 फरवरी और महाशिवरात्रि का अमृत स्नान छह मार्च 2027 को होगा। फागुन का अमावस्या अमृत स्नान 8 मार्च 2027 को होगा। मेह संक्रांति अमृत स्नान 14 अप्रैल 2027 को, श्री रामनवमी का 15 अप्रैल और चैत्र पूर्णिमा का 20 अप्रैल 2027 को आयोजित होगा।
बैठक में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अखाड़ों को आमंत्रित करने के साथ अर्धकुंभ को भव्य व दिव्य रूप से आयोजित करने के लिए सुझाव मांगें। मुख्यमंत्री धामी पहले ही कह चुके हैं कि अर्धकुंभ को कुंभ की तरह भव्य व दिव्य रूप में आयोजित किया जाएगा।