बठिंडाः जनता नगर की गली नंबर 9 में गंदे पानी की समस्या से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों के मुताबिक एक महीने से सीवर का गंदा पानी गली में जमा हो रहा है। उनका कहना है कि इससे बीमारी फैलने का उन्हें सता रहा है। जनता नगर की महिलाओं और लोगों ने कहा कि पिछले एक महीने से सीवरेज का गंदा पानी जमा है, जिसकी कई बार नगर निगम के कर्मियों को शिकायत की जा चुकी है। उनका कहना है कि सीवरेज की सफाई करने के लिए कर्मचारी आते हैं लेकिन घर में खानापूर्ति करके वह चले जाते हैं।
उन्होंने कहा कि एक माह से समस्या वहीं की वहीं है। इसी के चलते आज परेशान होकर इलाका निवासियों ने नगर निगम के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की। वहीं दूसरी ओर इस मामले को लेकर नगर निगम प्रशासन से बात करने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया। कर्मियों ने कहा कि सोमवार को वह उनकी समस्या का समाधान जरूर करवा देंगे।
Add a comment