बठिंडाः जिले में अस्पतालों में सरकारी डॉक्टरों द्वारा नौकरी छोड़ने के मामले लगातार बढ़ रहे है। डॉक्टरों का कहना है कि 2020 से लेकर 2024 तक अस्पतालों में डॉक्टरों की कोई नई भर्ती नहीं हुई है। उनका आरोप है कि उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। डॉक्टर्स का कहना है कि वह डबल ड्यूटी करने को मजबूर हो रहे है। उन्होंने कहा कि सरकार के इस रवैये से दुखी होकर डॉक्टर सरकारी नौकरी छोड़ रहे है। उन्होंने कहा बताया कि पिछले 3 माह में अब तक 8 के करीबी डॉक्टर नौकरी छोड़ चुके है। बताया जा रहा है कि जिले में 258 डॉक्टर हैं, जिनमें से 125 डॉक्टरों के पद अभी भी खाली हैं।
कहा जा रहा है कि सरकारी अस्पताल में डॉक्टरों की भर्ती न होने के कारण डॉक्टरों पर बोझ के चलते पिछले एक-दो माह में बठिंडा में डॉक्टरों ने अपनी सरकारी नौकरी छोड़ दी है। जिसके चलते आज सरकारी अस्पताल बठिंडा तैनात के डॉ. जगरूप सिंह सहित अन्य डॉक्टर ने पंजाब सरकार के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली है। डॉक्टर ने कहा कि अस्पताल में मरीज आ रहे हैं, लेकिन डॉक्टरों की कमी के चलते मरीज और उनके परिजन परेशान हो हैं और डॉक्टर भी परेशान हो रहे हैं। उन्होंने पंजाब सरकार से अपील है कि जल्द से जल्द पंजाब के सरकारी अस्पतालों में डॉक्टरों की भर्ती की जाए।