बठिंडाः पूरे देश में नए कानून लागू होने पर बठिंडा के एसएसपी दीपक पारीक ने मीडिया के सामने आकर इन कानूनों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने मीडियो को बताया कि पुलिस विभाग में 1 जुलाई से नए कानून लागू हो गए हैं, इस सबंध में बठिंडा के कर्मचारियों और अधिकारियों को पहले ही विशेष प्रशिक्षण दिया जा चुका है। उन्होंने कहा कि इन नए कानून में सभी को न्याय मिलेगा। अब अगर कोई व्यक्ति पकड़ा जाएगा तो डीएसपी से पूछने के बाद ही उसकी गिरफ्तारी होगी।
इस नए कानून में अगर कोई महिला या व्यक्ति पुलिस में अपनी शिकायत दर्ज कराता है तो 14 दिन के अंदर उस शिकायत का निवारण किया जाएगा। 1 जुलाई से नए कानून लगू हो गए हैं, जिसके संबंध में बठिंडा के अलग-अलग गांवों और कस्बों में कैंप लगाए जाएंगे और लोगों को इसके बारे में जागरूक किया जाएगा।
Add a comment