बठिंडाः संजय नगर में गुंडागर्दी का नंगा नाच देखने को मिला। जहां तेजधार हथियारों से लैस दर्जन से अधिक बदमाशों ने व्यक्ति पर हमला कर दिया। घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। घायल व्यक्ति की पहचान बुट्टा सिंह के रूप में हुई है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। थाना प्रभारी मनजीत सिंह ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश तलवार और तेजधार हथियार लेकर आये थे और पुरानी रंजिश के कारण उन्होंने एक व्यक्ति पर हमला कर दिया है।
पुलिस ने कहा कि बूटा सिंह की शिकायत पर हमलावरों के घरों पर छापेमारी की जा रही है और जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बताया जा रहा है कि एक सप्ताह में संजय नगर में यह दूसरी घटना है।
वहीं इस मामले को लेकर पार्षद ने कहा कि संजय नगर में अपराध बढ़ गया है और आए दिन मारपीट और गुंडागर्दी देखने को मिल रही है। उन्होंने कहा कि दूसरी घटना है कि बदमाश हाथों में तेजधार हथियार और तलवारें लेकर सरेआम मोहल्ले से गुजर रहे हैं और एक व्यक्ति पर हमला कर देते हैं। पार्षद ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि वह जल्द दोषियों को काबू करके उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करें।