Punjab News: AAP पार्टी के नेता के घर पर हमलावारों ने चलाई गोलियां

Punjab News: AAP पार्टी के नेता के घर पर हमलावारों ने चलाई गोलियां Punjab News: AAP पार्टी के नेता के घर पर हमलावारों ने चलाई गोलियां

बटालाः पंजाब में गोलियां चलने के मामलों में लगातार हो रही बढ़ौतरी के चलते लोगों में दहशत का माहौल बनना शुरू हो गया है। दरअसल, आए दिन राज्य में गोलियां चल रही है। वहीं ताजा मामला बटाला के अंतर्गत आते गांव तत्ला से सामने आया है। जहां देर रात करीब 9 बजे आम आदमी पार्टी के हलका बटाला के ब्लाक प्रधान के घर पर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ताबड़तोड़ गोलियां चलाई गई।

बताया जा रहा है कि हमलावारों द्वारा 8 से 9 फायर किए गए। जानकारी देते हुए गांव ततला निवासी मनजिंदर सिंह उर्फ ​​मिंटू पुत्र कुलदीप सिंह ने बताया कि वह घर की छत पर खड़े थे। इसी दौरान गाड़ियों में सवार होकर हमलावर आए और उसके घर पर 8 से 9 फायर कर दिए। घटना को अंजाम देने के बाद हमलावार कादियान तरफ फरार हो गए। घटना की सूचना पीड़ित ने एसएसपी बटाला सुहैल कासिम मीर और पुलिस को दे दी है।

घटना के बाद डीएसपी संजीव कुमार थाना सेखवां ने मौके पर पहुंच कर घटना का जायजा लिया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी। घटना की जानकारी हलका विधायक बटाला प्रदेश उपाध्यक्ष अमन शेर सिंह शेरी कलसी को भी दे दी गई है। एसएचओ रमिंदर सिंह ढिल्लों के साथ जब फोन पर बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह मामला उनके ध्यान में है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को काबू कर लिया जाएगा।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *