Punjab News: दुकान को लगी भयानक आग, मौके पर पहुंची Fire Brigade, देखें वीडियो

गुरदासपुरः बटाला शहर के मुख्य बाजार गांधी चौक में देर रात हार्डवेयर की 4 मंज़िला दुकान में भयानक आग लगने से हड़कंप मच गया। अचानक आग लगने के कारण दुकान में रक्खा सारा महंगा सामान जलकर राख हो गया। इस आग के कारण लाखों का नुक्सान होने का अंदाज़ा लगाया जा रहा है।

वहीं, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने दुकान की सबसे ऊंची मंजिल और पड़ोस की दुकान से चौथी मंजिल पर चढ़कर काफी मुश्क्त के बाद आग पर काबू पाया। वहीं दुकान मालिक संदीप ने बताया कि वह रोज की तरह दुकान बंद कर घर जा रहै थे अचानक उन्हैं सूचना मिली कि दुकान में आग लग गयी है और उसने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड टीम को दी। फायर ब्रिगेड की टीम ने समय पर पहुंचकर आग बुझाने की कोशिश की और आग पर काबू पा लिया।

फायर ब्रिगेड कर्मचारी नीरज कुमार ने कहा कि यह एक तंग बाजार है लेकिन इसके बावजूद उनकी टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया। उन्होंने कही कि अगर इस आग की खबर मिलने में देरी होती तो बहुत बड़ा नुकसान हो सकता था, पूरा मार्केट इस आग की चपेट में आ सकती थी।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *