फिरोजपुरः पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई नशे के विरुद्ध जंग मुहिम के तहत फिरोजपुर पुलिस लगातार नशा तस्करों के घरों में छापामारी करके नशा और अन्य सामान बरामद कर रही है। इसी के चलते कार्रवाई करते हुए फिरोजपुर के गांव मल्लांवाला में रहने वाले 2 नशा तस्करों गुरप्रताप सिंह और रशपाल सिंह उर्फ पाला जो आधा किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किए गए, के घर में जब तलाशी करने गई तो पुलिस टीम दंग रह गई। दरअसल, पुलिस को जांच के दौरान गुरप्रताप सिंह के घर से तहखाना मिला जिसका रास्ता एक अलमारी से होकर जाता था। गहन जांच के बाद पता चला कि यह ड्रग तस्कर इस तहखाने में ड्रग की खेप छिपाकर रखता था।
फिरोजपुर के एसएसपी भूपिंदर सिंह ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा शुरू की गई नशे के खिलाफ जंग मुहिम के तहत पंजाब पुलिस पूरी तरह से सजग है और नशा तस्करों द्वारा नशा बेचने की चाल को नाकाम किया जा रहा है। इसी कड़ी के तहत फिरोजपुर पुलिस को बड़ी सफलता हासिल हुई है।
फिरोजपुर पुलिस ने आधा किलो अफीम के साथ 2 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया था और तलाशी के दौरान फिरोजपुर पुलिस इन नशा तस्करों द्वारा अपने घरों में बनाए गए तहखानों तक पहुंची और वहां से सामान बरामद किया। उन्होंने बताया कि नशा तस्करों की कोई भी चाल को सफल नहीं होने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसी तरह की कार्रवाई चलती रही तो वो दिन दूर नहीं जब पंजाब नशे से पूरी तरह मुक्त हो जाएगा।