नई दिल्ली: वृंदावन जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए एक अहम जानकारी सामने आई है। ठाकुर श्री बांके बिहारी मंदिर प्रशासन और हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी ने नए साल 2026 के मौके पर श्रद्धालुओं के लिए जरुरी दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। प्रशासन ने 29 दिसंबर 2025 से लेकर 5 जनवरी 2026 तक वृंदावन में ज्यादा भीड़ की संभावना जताई है। सुरक्षा को देखते हुए प्रशासन ने बाहर से आने वाले दर्शनार्थियों से इस मौके पर अपनी यात्रा टालने या भीड़ का आकलन करके आने का अनुरोध किया है। मंदिर में प्रवेश और निकास के अलग-अलग रास्ते बनाए गए हैं। यह कदम बढ़ती हुई भीड़ और संभावित व्यवस्थाओं को नियंत्रित करने के उद्देश्य से उठाया गया है।
मंदिर प्रबंधन ने जारी किए आदेश
मंदिर प्रबंधन का यह कहना है कि नए साल के मौके पर लाखों श्रद्धालु वृंदावन आते हैं। ऐसे में दर्शन व्यवस्था और सुरक्षा पर दबाव बढ़ जाता है। इसलिए उन्होंने कहा कि यदि जरुरी न हो तो इन तिथियों में मंदिर में आने से परहेज करें। इसके अलावा वृंदावन आने से पहले भीड़ की स्थिति की जानकारी लेकर ही योजना बनाएं।
श्रद्धालुओं से की अपील
मथुरा पुलिस ने श्रद्धालुओं से साथ देने की अपील की है। मथुरा पुलिस के मुताबिक इन दिनों रोज करीबन 4 से 5 लाख श्रद्धालु वृंदावन में आते हैं वहीं 31 दिसंबर और 1 जनवरी को यह संख्या और भी बढ़ सकती है। ऐसे में पुलिस ने खास तौर पर बच्चों, बूढ़ों और बीमार लोगों को इन भीड़भाड़ वाले दिनों में न आने की अपील की है।
अलर्ट पर मंदिर और प्रशासन
प्रशासन और मंदिर प्रबंधन ने भक्तों की सुरक्षा को लेकर अलर्ट जारी किया है। उनका कहना है कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए साथ बहुत जरुरी है ताकि सभी भक्त शांतिपूर्वक और सुरक्षित तरीके से ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन कर पाएं।