बिजनेसः अप्रैल महीना शुरू हो चुका है। इस महीने में अलग-अलग राज्यों व शहरों में कुल 16 दिन बैंक बंद रहेंगे। इसमें 4 रविवार और दूसरे-चौथे शनिवार के अलावा 10 दिन अलग-अलग जगहों पर बैंकों में कामकाज नहीं होगा। इस महीने 6 अप्रैल को रविवार, 10 अप्रैल महावीर जयंती, 12 अप्रैल को दूसरा शनिवार, 13 अप्रैल को रविवार, 14 अप्रैल को डॉ. भीमराव आंबेडकर की जयंती और 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे, 20 अप्रैल को रविवार, 26 अप्रैल को चौथा शनिवार, 27 अप्रैल को रविवार को बैंक बंद रहेंगे। ऐसे में अगर आपको इस महीने बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम हो तो इन छुट्टियों के दिनों को छोड़कर आप बैंक जा सकते हैं।
शेयर बाजार में 11 दिन कारोबार नहीं होगा
अप्रैल में शेयर बाजार में 11 दिन कारोबार नहीं होगा। इसमें 8 दिन शनिवार और रविवार को कारोबार नहीं होगा। इसके अलावा शेयर बाजार 10 अप्रैल को महावीर जयंती, 14 अप्रैल को डॉ. अंबेडकर जयंती और 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे पर भी बंद रहेगा।