खेल डेस्क। भारत और बांग्लादेश के राजनीतिक रिश्ते इस समय ठीक नहीं चल रहे हैं। बांग्लादेश में रहने वाले हिंदुओं पर हमले और अत्याचार की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। इन घटनाओं के बाद दोनों देशों के बीच माहौल और ज्यादा तनावपूर्ण हो गया है। इसका असर अब खेल जगत, खासकर क्रिकेट पर भी दिखाई देने लगा है।
मुस्तफिजुर रहमान को KKR ने किया रिलीज
इसी बीच भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के निर्देश पर आईपीएल टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान को अपनी टीम से रिलीज कर दिया। इस फैसले को लेकर बांग्लादेश में नाराजगी देखने को मिली और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) हरकत में आ गया।
BCB ने ICC और BCCI को लिखा पत्र
मुस्तफिजुर को रिलीज किए जाने के बाद बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा कदम उठाया। बोर्ड ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 को लेकर ICC और BCCI को पत्र लिखने का फैसला किया। इसमें भारत में सुरक्षा व्यवस्था और बांग्लादेशी टीम की सुरक्षा को लेकर जानकारी मांगी गई है।
कार्यवाहक खेल मंत्री आसिफ नजरूल का आया बयान
इस पूरे मामले में अब बांग्लादेश के कार्यवाहक खेल मंत्री आसिफ नजरूल का बयान सामने आया है। उन्होंने फेसबुक पर पोस्ट करते हुए लिखा कि बांग्लादेश की टीम वर्ल्ड कप खेलने के लिए भारत नहीं जाएगी।
आसिफ नजरूल ने कहा कि यह फैसला बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने लिया है और भारतीय क्रिकेट बोर्ड की कथित “हिंसक सांप्रदायिक नीति” के संदर्भ में इस निर्णय का स्वागत किया जाना चाहिए।
मुस्तफिजुर को रिलीज करने की भी की निंदा
आसिफ नजरूल ने अपनी फेसबुक पोस्ट में KKR द्वारा मुस्तफिजुर रहमान को रिलीज किए जाने की भी कड़ी आलोचना की। उन्होंने कहा कि अगर एक बांग्लादेशी खिलाड़ी, अनुबंध होने के बावजूद भारत में सुरक्षित नहीं है, तो पूरी बांग्लादेश क्रिकेट टीम भी खुद को वहां सुरक्षित महसूस नहीं कर सकती।
मैच श्रीलंका में कराने की मांग
आसिफ नजरूल ने बताया कि उन्होंने खेल मंत्रालय के सलाहकार के रूप में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से कहा है कि वह ICC से अनुरोध करे कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सभी मैच श्रीलंका में कराए जाएं। उनका मानना है कि मौजूदा हालात में भारत में खेलना सुरक्षित नहीं है।
कोलकाता और मुंबई में होने हैं मैच
टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होना है। बांग्लादेश ने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है और लिटन दास को कप्तान बनाया गया है।
बांग्लादेश का पहला मुकाबला 7 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ होगा।
• 9 फरवरी – इटली
• 14 फरवरी – इंग्लैंड
• 17 फरवरी – नेपाल
बांग्लादेश के तीन मैच कोलकाता में और एक मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में तय हैं।
ICC के लिए फैसला लेना मुश्किल
हालांकि टूर्नामेंट शुरू होने में अब सिर्फ करीब एक महीना बचा है। ऐसे में यह माना जा रहा है कि ICC के लिए बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की मांग मानना आसान नहीं होगा। अब देखना यह होगा कि ICC इस विवाद पर क्या रुख अपनाती है और क्या मैचों के वेन्यू में कोई बदलाव किया जाता है या नहीं।