ऊना/ सुशील पंडित: पुलिस थाना बंगाणा के तहत आते गांव हटली में 28 ग्राम नशीले पदार्थ सहित एक महिला को पकड़ा है और मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इन्वेस्टिगेशन अधिकारी हेड कांस्टेबल दीपक कुमार अन्य पुलिस मुलाजिमों सहित यातायात चैकिंग डयूटी पर हटली में मौजूद थे तो एक मारूति कार 800 संख्या (एचपी 19 डी-9739) जिसे महिला चला रही थी,को जांच के लिए रोका। तो कार की तलाशी के दौरान गाडी के अन्दर 28.07 ग्राम एम्फ़ेटामाइन (
आप को बता दें कि एम्फ़ेटामाइन (Amphetamine) एक रासायनिक पदार्थ है, जो फेनेथाइलमाइन वर्ग से संबंधित है। यह एक प्रकार की उत्तेजक दवा है जो केंद्रीय तंत्रिका तंत्र को उत्तेजित करती है। ऐतिहासिक रूप से, इसका उपयोग नाक की भीड़ और अवसाद के इलाज के लिए किया जाता रहा है। एथलेटिक प्रदर्शन बढ़ाने और संज्ञानात्मक क्षमता को बढ़ाने के लिए भी इसका उपयोग किया जाता है।
वहीं पुलिस ने इस संबंध में रेखा देवी पत्नी दीपक राणा निवासी गांव हटली तह0 बंगाणा जिला ऊना के विरुद्ध मादक द्रव्य अधिनियम के तहत पुलिस थाना बंगाणा में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है।
