ऊना/सुशील पंडित: उपमण्डल बंगाणा के अटल बिहारी वाजपेयी डिग्री कॉलेज छात्र संगठन एनएसयूआई का सर्व समति से चुनाव हुआ। इसमें सूरज शर्मा को अध्यक्ष, राहुल राणा व कामिनी ठाकुर को उपाध्यक्ष, आदित्य चंदेल, नवीन राणा, नितिन सहोता, कोमलिका शर्मा को महासचिव, विशाल सोनी, साहिल ठाकुर, दीपाली धीमान, बिपुल राणा, सौरभ ठाकुर, शुभम ठाकुर, पलक मान, अभी रायजादा और अभिषेक ठाकुर को सचिव बनाया गया है। नई टीम बनने के बाद एनएसयूआई के पदाधिकारियों ने विधायक दविंदर भुट्टों से भी भेंट की।
छात्रों ने विधायक को अपनी समस्याओं से भी अवगत कराया। विधायक ने उनके जल्द समाधान का आश्वासन दिया है। इस अवसर पर एडवोकेट नीरज दत्त, प्रशांत शर्मा, कृष्ण शर्मा, संदीप शर्मा, जीवन शर्मा, अंकित मान, अम्बु भारद्वाज, नीरज ठाकुर, प्रवीण पादा, ठाकुर किशोरी हटली,कमल देव शास्त्री, अजय बनयाल, रिशु बनयाल, पिंटू लाला, संजीव व अन्य लोग मौजूद रहे।