कैप्टन आयुष के नेतृत्व में खिलाड़ियों ने किया बेहतर प्रदर्शन, स्कूल पहुंचने पर भव्य स्वागत
ऊना/सुशील पंडित: उपमंडल बंगाणा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बंगाणा की बॉलीबॉल टीम खंड स्तरीय अंडर 19 खेल कूद प्रतियोगता में चैंपियन बना है, हर तरफ से बंगाणा स्कूल की बॉलीबॉल टीम को बधाइयां मिल रही है। बहीं स्कूल पहुंचने पर विजेता टीम और खिलाड़ियों का फूल मालाओं एवं बैंड बाजों से भव्य स्वागत किया गया।
सभी खिलाड़ियों को मंच से सम्मानित किया गया। स्कूल के डीपी भूपेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सीसे स्कूल बंगाणा में कैप्टन आयुष राणा के नेतृत्व में बॉलीबॉल टीम ने अरलू स्कूल टीम को हराकर विजेता ट्रॉफी पर कब्जा किया। वहीं वेडमेंटिन में स्कूल के खिलाड़ी दूसरे स्थान पर रहे, और कई खेल प्रतियोगिताओं में कांस्य पदक भी जीता।
बताते चलें कि स्कूल के डीपी भूपेंद्र छुट्टियों में भी बॉलीबॉल का प्रशिक्षण देते थे और बीते तीन माह से स्कूल में एक घंटा सुबह और एक घंटा शाम को प्रेक्टिस करवाते थे। ज्ञात रहे टक्का स्कूल में 36 बॉलीबॉल टीमों को पछाड़कर बंगाणा स्कूल बॉलीबॉल चैंपियन बना है।
इस मौके पर स्कूल प्रिंसिपल भूपेंद्र सिंह, वाइस प्रिंसिपल जितेंद्र सिंह, प्रवक्ता नरेंद्र धीमान,राममूर्ति शर्मा,सुनील, रंजीत शर्मा,विवेक शर्मा,विनोद कुमार, सलोचना देवी, डिंपल कुमारी,सुरेश,रेवती रमण,पीटीआई राज कुमार के अलावा स्कूल सदस्य व अन्य मौजूद रहे।