ऊना/सुशील पंडित: उपमंडल बंगाणा के डोहगी गांव में मोटरसाइकिल सवार को अज्ञात वाहन द्वारा टक्कर मारने का समाचार प्राप्त हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हरोली के मल्लुवाल गांव के रहने वाले अमन कुमार पुत्र रोशन लाल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि वह जब मनाली से अपने घर वापस जा रहा था तब बंगाणा से पहले डोहगी गांव में सड़क किनारे एक व्यक्ति घायल अवस्था में पड़ा था। उक्त व्यक्ति मोटरसाइकिल से कहीं जा रहा था जब कोई अज्ञात वाहन उसे टक्कर मारकर फरार हो गया। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 279 व 337 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।