- जालंधरः वियतनाम में आयोजित 9वीं एशियन चैंपियनशिप में एस.बी.एस. नगर की महिला कांस्टेबल बलजीत कौर, जो इस समय सेंटर स्पोर्ट्स पी.ए.पी. हेडक्वार्टर जालंधर में तैनात ने सिल्वर मेडल जीतकर देश और प्रदेश का नाम गौरवान्वित किया है। इस उपलब्धि पर न सिर्फ उनके परिजन, बल्कि पूरा क्षेत्र गर्व महसूस कर रहा है। इस दौरान उनकी बच्ची भी बहुत खुश नजर आई और मां की इस उपलब्धि पर उनके उपर फूल बरसाती हुई नजर आई। इस गौरवशाली अवसर पर पंजाबी कलाकार गुलजार लाहौरिया भी उपस्थित थे। उन्होंने बलजीत कौर को बधाई दी और उनकी उपलब्धि को पंजाब के युवाओं के लिए प्रेरणा बताया।
बलजीत कौर की इस सफलता में उनके परिवार का अहम योगदान रहा। पति ने भी उन्हें हर कदम पर सहयोग दिया। उन्होंने कहा, “मुझे गर्व है कि मेरी पत्नी ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रोशन किया है। आज पूरा देश और शहर बलजीत की इस उपलब्धि से गौरवान्वित महसूस कर रहा है।”
बलजीत कौर ने युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा कि वे नशों से दूर रहें और मेहनत के बल पर जीवन में कोई मुकाम हासिल करें। उन्होंने कहा, “अगर लक्ष्य स्पष्ट हो और मेहनत ईमानदारी से की जाए, तो सफलता निश्चित है। समाज तभी आप पर गर्व करेगा जब आप अपने काम से और मेहनत के बल पर जब किसी मुकाम पर पहुंच जाएं।