पालीः शहर के सूरजपोल चौराहे के निकट बीती रात करीब साढ़े 9 बजे अचानक एक मकान की बालकनी गिर गई। हादसे में गली में खड़ी 2 गाड़ियों पर मलबा गिर गया, जिससे 2 वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। गनीमत रही कि रात का समय था ऐसा में कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। जबकि पास में ही मॉल है। बालकनी गिरने की यह घटना गली में लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। सूचना पर नगर निगम टीम और कोतवाली थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची। इस घटना के बाद सुरक्षा को लेकर परिवार ने भी मकान खाली कर दिया।
जानकारी मुताबिक, पाली शहर के सूरजपोल चौराहे के पास एक मॉल के पास गली में सोमवार रात 9:30 बजे जर्जर मकान की बालकनी गिर गई। इस दौरान वहां से कोई गुजर नहीं रहा था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। बालकनी गिरने पर आसपास के लोग जमा हो गए। पुलिस भी मौके पर पहुंची। सूरजपोल से आगे गली के कौने पर ही यह मकान बना हुआ है, जिसकी बालकनी गली की ओर निकली थी। यहां दिन में भीड़ रहती है, हादसे के वक्त रात का समय होने से नीचे से कोई निकल नहीं रहा था। यह पूरी घटना वहां लगे CCTV कैमरे में कैद हो गई। वहीं इससे नीचे खड़ी 2 गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
कोतवाली थाने से एएसआई चेनाराम और नगर निगम से डीओसी गैंग प्रभारी बादलसिंह मेड़तिया मौके पर पहुंचे और मकान मालिक को हिदायत की सालों पुराना मकान है भविष्य में भी हादसा हो सकता है। इस पर मकान में रहने वाले युवक ने अपने परिवार को दूसरी जगह रात को ही शिफ्ट कर दिया।