ऊना/सुशील पंडित: बी बी एम वी नंगल टाउनशिप द्वारा गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया । इस मौके पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। कार्यक्रम में हेल्थ क्षेत्र में बेहतरीन सेवाओं देने के लिए थानाकलां ऊना के स्वास्थ्य कर्मी बलबीर राणा को सम्मानित किया गया । 77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्य अभियंता चरणजीत सिंह ने कहा कि हमें संविधान से अधिकार मिले है तो हमारे अपने देश के प्रति कुछ कर्तव्य भी है।
हमें अपने अधिकारों का सही ढंग से प्रयोग करते हुए अपने कर्तव्यों को निभाना चाहिए । इस अवसर पर डा जेपी सिंह पीएमओ नंगल , अंचित सन्नी , मनोज पाला आदि उपस्थित रहे । सभी को गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी गई और कहा कि हम गणतंत्र दिवस मना रहे हैं तो हमें अपने देश के प्रति सम्मान,बलिदान और देश की शांति, सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहना चाहिए ।
