बिना सरकारी सहायता व जन सहयोग से मिटटी से भरे चालकों को दर्द देने वाले प्वाईंट

14 अगस्त को नालागढ़ से शुरु हुई यह मुहिम 15 अगस्त को मानपुरा पहुंची वहीं 16 अगस्त को बददी के निकट संडोली गांव पहुंची। सोशल मीडिया पर डाले गए आहवान पर युवाओं का एक दूसरे से कडी जुडती गई और बन गया समाज सेवा वालों का दलगत राजनीति से उपर उठकर काफिला। जिसके पास जेसीबी/टिप्पर व ट्रैक्टर थे उन्होने वाहन उपलब्ध करवाए और जो श्रम दान कर सकते थे उन्होने हा में कस्सी उठाकर गढड़ों को भरा और आने जाने वालों का राह आसान किया।
सरकारों व विभाग के लिए सबक-
यह पहली बार देखने को मिला जब हिमाचल प्रदेश में सरकारों व नेशनल हाईवे आथोरिटी आफ इंडिया की लापरवाही से उत्पन्न हुए विकट समस्या को हल करने के लिए युवा वर्ग को सडक़ों पर उतरना पड़ा। नेता लोग 15 अगस्त को आजादी दिवस पर आजादी दिलाने की अपनी गाथाएं पढ़ते रह तो वहीं युवा राष्ट्र धर्म निभाकर खराब हुए बददी-नालागढ़ सडक़ मार्ग को दुरुस्त करते रहे। विधायक के गांव के आगे एनएच पर युवाओं ने आज मिटटी डाली संडोली में।
सरकार को जगाना है-लक्की राजपूत हिंदू
बजरंग दल के सदस्यों लक्की राजपूत, हिंदू, रोहित ठाकुर, आशीष धीमान, प्रदीप ठाकुर, लक्की हिंदू सल्लेवाल ने बताया कि इस मुहिम के तहत हमारा काम केंद्र व प्रदेश सरकार को जगाना था। यह सिर्फ हमारी मुहिम नहंी बल्कि पूरे बीबीएन के लोगों के सहयोग से यह संभव हुआ। उन्होने बताया कि इस मुहिम में राजेश जिंदल, बिधीचदं राणा, निर्मल चंदेल, शिवम चंदेल, हरप्रीत कोहली, प्रेम बंसल, मक्खन चौधरी, यशवंत चोपडा, हरप्रीत सैणी, राजन सैणी, मान सिंह नेगी, गुरमीत सैणी, दीपू नेगी, बिंदर सैणी, कल्लू, गुरमेल सैणी, विजय, गुरदीप हैप्पी, रवि, अमन नेगी,
सुरेंद्र सैणी, सुखी,अंगद, निंदर, मग्गर, दीप धीमान, केहर सिंह, हरबंस, हरदीप ठाकुर, अरुण, लव राणा, मुकुल बस्सी, मोहित ठाकुर, अजय अग्रवाल, निशांत ठाकुर शांतू आदि का परोक्ष और अपरोक्ष रुप से सहयोग मिला। उन्होने कहा कि यह गैर राजनीतिक मुहिम थी जिसका उदेश्य सिर्फ सरकारों व नेताओं को जगाना था।