रांची। यूपी के बहराइच जिले में भेड़िए ने कई दिनों से आतंक मचा रखा है। वहीं, इसी बीच झारखंड की राजधानी रांची में भी भेड़ियों ने आतंक मचा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार बुढ़मू थाना क्षेत्र के सुदूर क्षेत्र बींजा में भेड़ियों के हमले में दो लोग घायल बताये जा रहे हैं। इस हमले के बाद से ग्रामीण में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक गया के दो ग्रामीण बकरी चराने के लिए जंगल गए थे, इसी दौरान भेड़ियों के झुंड ने उनपर हमला कर दिया। जिससे दोनों घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घटना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बींजा भैजबोना वन क्षेत्र में बकरी चराने गये दो चरवाहों पर जंगली भेड़ियों ने हमला कर दिया। दोनों की पहचान बींजा गांव निवासी बहुरा गंझू 40 वर्षीय और बैजा भुईयां 60 वर्षीय के रूप में हुई है।
ग्रामीणों से मिली जानकारी के मुताबिया बकरियों और चरवाहों पर हमला करने पर चरवाहों ने हल्ला मचाया, जिसके बाद ग्रामीण जुटे और भेड़ियों से बकरियों व चरवाहों को बचाया गया। खूंखार भेड़ियों की सूचना पर वन विभाग सजग हो गया है। मिली सूचना के अनुसार जंगल क्षेत्र में वन विभाग की टीम निगरानी कर रही है।
