देहरादूनः पंजाब सहित उत्तराखंड में भी मौसम ने करवट ले ली है। बदरीनाथ धाम में बर्फबारी होने के बाद ठंड ने दस्तक दे दी है। वहीं धाम समेत निचले इलाकों में ठंड बढ़ गई है। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए बारिश और बर्फबारी का अलर्ट सही साबित हुआ और जनपद में देर रात बारिश के साथ-साथ ऊंचाई वाली क्षेत्र में बर्फबारी भी है। बर्फबारी के बाद पूरे बद्रीनाथ क्षेत्र ने चांदी की सी चादर ओढ़ ली है। बद्रीनाथ के चारों ओर बर्फ के चलते नजारे बेहद ही खूबसूरत हो गए हैं। प्रदेश भर में आने वाले दिनों में हल्की बारिश व बर्फबारी से मौसम में बदलाव हो सकता है।
मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए बारिश और बर्फबारी का अलर्ट सही साबित हुआ और जनपद में देर रात बारिश के साथ-साथ ऊंचाई वाली क्षेत्र में बर्फबारी भी है। बर्फबारी के बाद पूरे बद्रीनाथ क्षेत्र ने चांदी की सी चादर ओढ़ ली है। बद्रीनाथ के चारों ओर बर्फ के चलते नजारे बेहद ही खूबसूरत हो गए हैं। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि बारिश व बर्फबारी होने से पर्वतीय जिलों में शीतलहर सुबह व शाम के समय परेशान कर सकती है। हालांकि छह से आठ नवंबर तक प्रदेशभर में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। उधर मैदानी इलाकों में कोहरा छाने से सामान्य तापमान में गिरावट दर्ज की जा सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से पर्वतीय जिलों के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश के साथ बर्फबारी की संभावना जताई है। देहरादून समेत उत्तरकाशी, चमोली, टिहरी, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग और पिथौरागढ़ जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है। पर्वतीय जिलों में 4000 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की संभावना है। बता दें कि इस समय चारधाम यात्रा में सिर्फ बदरीनाथ की यात्रा चल रही है। बदरीनाथ के कपाट 25 नवंबर को बंद होने हैं। तब तक यात्रा का संचालन होता रहेगा।