सोनीपतः हरियाणा के सोनीपत जिले के गोहाना के सेक्टर-7 से बड़ी खबर सामने आई है। जहां बैडमिंटन कोच का शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। मृतक की पहचान अमित सिहाग के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार इलाके में वॉलीबॉल खेल रहे बच्चों ने अमित को बेसुध हालत में पड़ा हुआ देखा, जिसके बाद उन्होंने तुरंत स्थानीय लोगों को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस को भी मामले की जानकारी दी गई।
पुलिस मौके पर पहुंची और जब जांच की तो युवक मृत अवस्था में मिला। उसकी पहचान बैडमिंटन कोच अमित सिहाग के रूप में हुई, जो यहीं सेक्टर-7 में बच्चों को बैडमिंटन की ट्रेनिंग देता था। शव की प्रारंभिक जांच में शरीर पर नीले रंग के निशान पाए गए हैं। आशंका जताई जा रही है कि उसकी मौत नशे की ओवरडोज़ से हो सकती है। हालांकि, अभी मौत के सही कारण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चल सकेगा। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।
स्थानीय निवासियों ने बताया कि युवक बेसुध हालत में जमीन पर पड़ा हुआ था। जब पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की तो वह मृत पाया गया। उसके शरीर पर नीले निशान थे। लोगों का कहना है कि संभव है किसी जहरीले जीव ने काटा हो या फिर कोई और वजह हो, जो पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगी। मृतक अमित सिहाग सेक्टर-7 में ही रहता था और बच्चों को बैडमिंटन की कोचिंग देता था। इस मामले में अभी तक पुलिस की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है कि मौत की वजह क्या रही।