शतकवीर आदित्य बने मैन ऑफ दी मैच, न्यू चण्डीगढ़ में चल रही क्रिकेट प्रतियोगिता
बद्दी: न्यू चंडीगढ़ गरेवाल आई अस्पताल के नजदीक न्यू चंडीगढ़ क्रिकेट प्रतियोगिता टी20 के दूसरे संस्करण में बद्दी वॉरियर्स ने सुरमा 11 को सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया गया है ।टॉस जीतकर सुरमा 11 ने बद्दी वॉरियर्स को बैटिंग के लिए आमंत्रित किया। बद्दी वॉरियर्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पावर प्ले में ही मात्र 44 रन पर 6 विकेट आउट हो गए। लेकिन उसके बाद बद्दी वॉरियर्स के आदित्य व प्रदीप धीमान ने मोर्चा संभाला और उन्होंने सातवे विकेट के लिए कुल 218 रन की साझेदारी की ।जिसमें आदित्य ने धुआंधार 54 गेंद में 16 छक्कों व 7 चौकों की मदद से 144 रन बनाए ,जबकि प्रदीप ने 42 गेंद में नाबाद 74 रन की पारी खेली।
जिससे कि बद्दी वॉरियर्स का स्कोर 20 ओवर में 272 रन पर पहुंच गया। सुरमा 11 की ओर से किशोर चौधरी व सीपी पूनिया ने दो , किशोर सिंह व अजय ने एक-एक विकेट लिया। जवाब में बैटिंग करने उतरी सुरमा 11 की बल्लेबाजी बिखर गई और पहले ही ओवर में कृष्ण ठाकुर ने दो विकेट झटक दिये। सुरमा 11 18.4 ओवर में 184 रन पर ऑल आउट हो गई । बद्दी वररिर्स की ओर से धुआंधार गेंदबाजी करते हुए सचिन बैंसल , सागर व कृष्ण ठाकुर ने दो दो विकेट झटके और राजा ,विक्रम ,विवेक शर्मा और आदित्य ने एक विकेट लिया ।
बद्दी वॉरियर्स ने 88 रन से मैच जीत कर फाइनल में प्रवेश कर लिया ।आदित्य की धुआंधार बल्लेबाजी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया। कमेटी के अध्यक्ष सरबजीत सिंह ने बताया कि यह न्यू चंडीगढ़ क्रिकेट लीग टी20 का दूसरा संस्करण है। जिसमें कुल 6 टीमों ने भाग लिया था और फाइनल में पहुंचने वाली बद्दी वॉरियर्स पहली टीम बन गई है और रविवार को फाइनल खेला जाएगा। विजेता टीम को 7100 का नगद पुरस्कार व ट्राफी दी जाएगी। उन्होंने बद्दी वररिर्स टीम के कप्तान चरण सिंह को बधाई दी।
