अमृतसरः गुजरात के कांडला बंदरगाह से 2019 में पकड़ी गई 200 किलोग्राम हेरोइन के मामले में गुजरात पुलिस की ओर से पकड़ा गया आरोपी जोबनजीत सिंह गुजरात पुलिस को चकमा देकर जंडियाला गुरु के पास एक ढाबे से फरार हो गया। वह जंडियाला गुरु के गांव धरार का रहने वाला है। आरोपी के फरार होने की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। अमृतसर पुलिस ने सभी जिला पुलिस अधिकारियों को आरोपी की फोटो भेज दी, जिसके बाद पूरी पंजाब पुलिस के नाको पर पुलिस को हाई अलर्ट पर कर दिया है।
आरोपी के फरार होने की पुष्टि करते हुए मामले के जांच अधिकारी तजिंदर सिंह ने कहा कि मामले की जांच चल रही है। सूत्रों के अनुसार गुजरात पुलिस के एसआई आरसी सोलंकी, हेड कांस्टेबल रविंदर कुमार, नारेन भाई और कांस्टेबल सुरेश भाई आरोपी जोबनजीत सिंह को शुक्रवार को अमृतसर की एक अदालत में पेशी पर लाए थे। पुलिस की टीम टाउन बुंडाला जंडियाला गुरु के समीप एक ढाबे पर खाने के लिए रुकी तो आरोपी जोबन खाना खाने के बाद हाथ धोने के लिए शौचालय चला गया। वहीं से वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया।
आरोपी जोबनजीत के फरार होने के बाद गुजरात पुलिस ने पहले अपने स्तर पर आरोपी की तलाश की, लेकिन जब आरोपी का कोई पता नहीं चला तो गुजरात पुलिस ने उक्त मामले की जानकारी थाना जंडियाला गुरु के अधीन आती पुलिस चौकी बुंडाला को सूचित किया। बुंडाला पुलिस चौकी के अधिकारियों ने तुरंत अपने बड़े अधिकारियों को सूचित कर तलाश शुरू की। बुंडाला के चौकी अधिकारी तजिंदर सिंह से फोन पर बात की गई तो उन्होंने आरोपी जोबनजीत सिंह के फरार होने संबंधी पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी अभी पुलिस के हाथ नहीं लगा है। आरोपी की तलाश में छापे मारे जा रहे हैं।