गले में तेजधार हथियार से हमला करने के मिले निशान
अमृतसरः वेरका इलाके में स्थित छप्पड़ से संदिग्ध परिस्थितियों में युवक का शव मिला है। युवक का शव मिलने से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं लोगोंने गुरुद्वारा साहिब में शव की पहचान करने के लिए अनाउंसमेंट करवाई गई और इस दौरान मृतक युवक के परिवार वाले मौके पर पहुंचे। मृतक की पहचान 18 वर्षीय नवतेज सिंह के रूप में हुई है। परिजनों ने बताया कि कल रात करीब 8 बजे वह घर से किसी काम के सिलसिल में गया था, जिसके बाद वह घर नहीं पहुंचा। आज सुबह गुरुद्वारा साहिब में घोषणा होने पर जब वह छप्पड़ के किनारे आए तो उसने अपने ही लड़के का शव पड़ा देखा।
पीड़ित परिवार ने कहा कि युवक की हत्या की गई है। जिसके चलते उसके गले पर तेजधार हथियार के निशान मिले है और युवक का शव खून से लथपथ पड़ा हुआ है। जिसके बाद अब परिवार ने प्रशासन ने न्याय की मांग की है और इस मामले में गहनता से जांच की गुहार लगाई है।वहीं इस मामले में मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि वेरका इलाके में एक छप्पड़ में शव मिलने की सूचना मिली थी और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है और जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके अनुसार पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी।