पंजाबः 12वीं की छात्रा से रेप, मामला दर्ज, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जारी  

अमृतसरः कथूनंगल में 12वीं क्लास की छात्रा से रेप का मामला सामने आया है। नाबालिग की आरोपी के साथ दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई। इसके बाद आरोपी पीडिता को शादी का झासा देकर घर भगाया। 2 दिन तक अपने पास रखा और नाबालिग के साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद गोल्डन टेम्पल छोड़ कर फरार हो गया। पुलिस ने बटाला निवासी पर मामला दर्ज कर लिया है।

16 साल की पीड़ित ने बताया की उसकी इंस्टाग्राम पर मनोज निवासी बटाला के साथ दोस्ती दो महीने पहले हुई थी। फिर 7 जनवरी को मनोज ने उसे फोन करके कहा कि वो उसे लेने आ रहा है तो तैयार रहे। उसने मना किया तो आरोपी ने कहा कि वो उसके घर के बाहर कुछ खाकर मर जाएगा। जिसके बाद पीड़ित मान गई। फिर रात को तकरीबन 2 बजे मनोज उसे लेने आया और वो उसके साथ चुपके से चली गई। जहां से उसे वो मोटरसाइकिल पर अपने दोस्त विकी के घर कथूनंगल ले गया। जहां उसने उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश की। शोर मचाने पर मनोज ने उसे छोड़ दिया।

इसके बाद मनोज उसे लेकर सुबह 7 बजे अपने रिश्तेदार के घर तुगलवाल ले गया। जहां उसे एक कमरे में बंद कर दिया और उसके साथ जबरदस्ती संबंध बनाए। मनोज ने उसे कहा कि वो उसके साथ शादी करवाएगा इसीलिए वो चिंता न करे। इसके बाद मनोज ने उसे 8 जनवरी को हरचोवाल की बस में बिठा दिया और किराया देकर कहा कि वो गोल्डन टेम्पल चली जाए और वहा पर उसका इंतजार करें। वो गोल्डन टेम्पल पहुंच गई और वहां पर उसका इंतजार करती रहीं पर वो पूरा दिन और पूरी रात वापस नहीं आया। उसका फोन भी बंद आ रहा था।

जिसके बाद उसने अपने मां बाप से संपर्क किया और मनोज कुमार निवासी पंचगराय के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। थाना मत्तेवाल की पुलिस की ओर से पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

Add a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *