मुश्किल घड़ी में यह नैतिक कर्तव्य है कि हम एक-दूसरे का सहारा बनें
बद्दी: हिमाचल प्रदेश के सराज विधानसभा क्षेत्र में हाल ही में आई प्राकृतिक आपदा ने प्रदेश के प्रत्येक नागरिक को प्रभावित किया है। भूस्खलन, बाढ़ और सड़कों के ध्वस्त होने से पूरा क्षेत्र गहरे संकट में है। ऐसे विकट समय में जब प्रभावित इलाकों तक पहुंच बनाना भी दूभर हो रहा है, वहीं दून विधानसभा क्षेत्र के युवक राज संधू ने दरियादिली की एक ऐसी मिसाल पेश की है, जिसने निसंदेह कई लोगों के चेहरों पर उम्मीद की किरण जगाई है।
राज संधू ने आपदा से जूझ रहे सराज के आम जनमानस की मदद के लिए बिना किसी शुल्क के जेसीबी मशीन को रवाना किया है। यह मशीन उन अवरुद्ध रास्तों को खोलने, मलबे को हटाने और पुनर्निर्माण कार्यों को गति देने में अमूल्य योगदान देगी, जो इस आपदा के कारण पूरी तरह से ठप पड़ गए हैं। उन्होंने न केवल इस मशीन को निशुल्क उपलब्ध कराया है, बल्कि इसके संचालन में आने वाले खर्चों का वहन भी स्वयं कर रहे हैं, जो उनके अटूट समर्पण और जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है। इस नेक पहल पर अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए, राज संधू ने कहा कि सराज के हमारे भाइयों और बहनों पर आई यह आपदा अत्यंत दुखद है।
इस मुश्किल घड़ी में हम सभी का यह नैतिक कर्तव्य है कि हम एक-दूसरे का सहारा बनें। राज संधू लंबे समय से सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहे हैं और उन्होंने हमेशा समुदाय की भलाई को प्राथमिकता दी है। उनकी यह पहल आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में निजी योगदान का एक उत्कृष्ट उदाहरण स्थापित करती है, जो यह सिद्ध करती है कि एकजुटता और सहयोग से ही हम किसी भी मुश्किल से बाहर आ सकते हैं।