बद्दी की कंपनी बिरला टैक्सटाईल के उपाध्यक्ष को बनाया सदस्य
इस वर्ष एक सौ सदस्य बनाने का रखा लक्ष्य जल्द ही होगा परिवार मिलन समारोह
बद्दी/ सचिन बैंसल : भारत विकास परिषद की बद्दी इकाई ने कुनबा बढऩा शुरू कर दिया है। इकाई का सौ सदस्यों का इस संस्था से जोडऩे का प्लान है। बद्दी की सबसे बड़ी धागा मिल बिरला टैक्सटाईल के उपाध्यक्ष आरके शर्मा, शिवा स्कयोरिटी कंपनी के एमडी रमेश मलान, विनसम कंपनी के महा प्रंबधक रविंद्र रोहिल्ला, दीपक कंपनी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एसएस सक्सेना, यश एपलासिंस कंपनी के आपरेशनल हैड विष्णु शर्मा, ूबीटा ड्रग के प्रबंधक भीम सिंह, वी जोन कंपनी के एआर हैड़ राकेश गुलेरिया तथा नालागढ़ के मधु सूदन जगोता को कार्यकारिणी का सदस्य बनाया गया। परिषद की ओर से जल्द ही परिवार मिलन समारोह भी आयोजित किया जाएगा।
इस मौके पर भारत विकास परिषद की बद्दी शाखा के अध्यक्ष रमन कौशल ने बताया कि परिषद की ओर से पिछड़े हुए लोगों को समाज की मुख्य धारा से जोडऩे के काम किया जाता है। सरकारी स्कूल के बच्चों को मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभा को निखारने का कार्य भी परिषद की ओर से बखूबी निभाया जा रहा है।। भारत को जानों विषय पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता व समूह गान प्रतियोगिता हर वर्ष स्कूलों में कराई जाती है। ब्लाक स्तर प विजेता को जिला व जिला स्तर पर अव्वल रहने वाले राष्ट्रीय स्तर पर जाने का मौका दिया जाता है।
महासचिव देवव्रत यादव ने बताया कि संस्था की ओर से बद्दी में एक खून जांच के लिए प्रयोगशाला चल रही है। जिसमें नो प्रोफिट नो लोस के आधार पर चलाया जा रहा है। गरीब लोग इस प्रयोगशाला का फायदा ले रहे है। आने वाले समय में परिषद के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को आगे बढाने का प्रयास किया जाएगा। यहां पर और नई तकनीक की मशीने व उपकरण लगाने की योजना है।
बिरला टैक्सटाईल उद्योग के उपाध्यक्ष आरके शर्मा व दीपक स्पिनिंग मिल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एसएस सक्सेना ने बताया कि कंपनी के सीएसआर योजना के तहत परिषद के इस ड्रीम प्रोजेक्ट को उत्थान के लिए कार्य किया जाएगा। कंपनी ऐसे कार्यो के लिए बढ़ चढ़ कर कार्य करती है। इससे पूर्व संगठन सचिव राधा गोबिंद मंत्री, राज्य इकाई के सदस्य नीरज गुप्ता ने परिषद की उद्देश्यों पर चर्चा की। इस मौके पर लाज मौटर्स के एमडी महेश कौशल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित हुए। कार्यक्रम में प्रेस सचिव ओमपाल सिंह, सुषमा ठाकुर, प्रेमलता ठाकुर भी उपस्थित रही।