पुष्प वर्षा व गुलाल से भगवामय हुआ बद्दी, राम रंग में डूब गया बद्दी शहर
बद्दी/सचिन बैंसल: श्री राम सेना बद्दी इकाई की ओर से आयोध्या से लाई गई ज्योति का बद्दी में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। ज्योति को पहले बद्दी के प्राचीन शिव मंदिर में रखा गया। वहां से पूर्जा अर्चना के बद्दी साई मार्ग पर शोभा यात्रा के साथ सिटी सिक्योर अपार्टमेंट तक ले जाया गया। शोभा यात्रा के श्री राम-सीत, लक्ष्मण व हनुमान भगवान की सुंदर झांकिया भी निकाली गई। इस दौरान शोभायात्रा पर फूलों की वर्षा भी हुई। सिटी सक्योर में यह ज्योति को स्थापित किया गया। यहां से एक रथ सजाया जाएगा और ज्योति को पूरे दून क्षेत्र में घुमाया जाएगा।

श्री राम सेना के सदस्य विनोद अग्रवाल व हर्ष आर्य के नेतृत्व में 14 सदस्यों की टीम अयोध्या गए हुए थे वहां से ज्योति लेकर शनिवार सुबह बद्दी पहुंचे। बद्दी पहंचने पर ज्योति का बैंड बाजे के साथ बद्दी के वार्ड दो व एक के लोगों ने स्वागत किया। ज्योति को प्राचीन शिव मंदिर में रखा गया। वहां पर मंदिर के पुजारी ने पूजा अर्चना के बाद इस ज्योति से एक ओर ज्योति जला दी। जिसमें मंदिर में लोगों के दर्शार्थ रखा गया है। उसके बाद मुख्य ज्योति को बद्दी साई मार्ग पर बाजे गाटे व रथ में बैठा कर लाया गया। बद्दी के पुरानी सब्जी मंडी के समीप, दावत चौक, लाज धर्मकांटा व सिटी सिक्योर अपार्टमेंट के समीप शोभा यात्रा पर पुष्प वर्षा की गई। इस दौरान जगह जगह लोगों ने ज्योति को रोक कर आर्शिवाद लिया।
श्री राम सेना के अध्यक्ष राजेश जिंदल ने बताया कि सिटी सिक्योर अपार्टमेंट में ज्योति को रखा गया है। जो भी लोग इसका दर्शन करना चाहते है वह कर सकते है। यहां से रथ तैयार करके इस बद्दी में उसमें पूरे बीबीएन क्षेत्र में घुमाया जाएगा। 22 जनवरी को बद्दी में श्री मंदिर स्थापना का दूसरा कार्यक्रम है। जिसमें कुमार स्वामी व अंबिका जैन अंबर बतौर मुख्य अतिथि पहुंचेंगे।
यह कार्यक्रम बद्दी के दशहरा मैदान में होगा। इस मौके पर श्री राम सेना के अध्यक्ष राजेश जिंदल, डॉ. संदीप सचदेवा, कृष्ण कौशल, जिला संघ चालक महेश कौशल, हरनेक ठाकुर, बेअंत ठाकुर, विशेषर शर्मा, अशोक शर्मा, गुरुवचन सिंह, सन्नी गर्ग, कपिल शर्मा, पवन जिंदल, नीरज जिंदल, जोगी राम जिंदल, सुनील गर्ग, विकास झा, अंकित परमार, बेअंत सिंह, महेश कौशल, विशेषवर सिंह, अशोक, पृथ्वी कौशल, ऋषि ठाकुर, सुमन जिंदल, संजना गर्ग, गीता कंसल, उषा सचदेवा, बजयंती पांडे, रचना, पूनम रानी, शीला पांडे, जसविंद्र भारद्वाज, सुशील कुमार, हरनेक ठाकुर, दीपक कौशल सहित अनेक लोगों का सराहनीय योगदान रहा। शोभायात्रा ने बददी में धार्मिक सौहार्द, श्रद्धा और उत्सव की एक नई मिसाल पेश की।