गीत में सभी स्थानीय कलाकारों को दी गई तरजीह
बद्दी/सचिन बैंसल: बद्दी के गुरूमाजरा में सोमवार को पंजाबी गीत रूप रब दा की शूटिंग हुई | इस गाने में बतौर नायक स्थानीय कलाकार चन्ना किशनपुरिया रहे। यह गाना भाई और बहन के पवित्र रिश्ते पर आधारित है और इस गाने को चन्ना किशनपुरिया ने गाया है लिरिक पवन किशनपुरिया, म्यूजिक अर्श, वीडियो रहे। चन्ना किशनपुरिया इस गीत के निर्देशक व मुख्य कलाकार रहे। इसके अलावा ख़ुशी, माही , अर्शदीप व देवव्रत यादव भी गीत में दिखाए गए।
चन्ना किशनपुरिया ने बताया कि इस गाने को तैयार करने में राजेंदर झल्ला, मेला राम चंदेल, रामलोक, परम सैनी, मलकियत नायर, अनवर, मंजीत सिंह, मन्नत सैनी, कविता सैनी, आरव, राजकुमार बिट्टू, अहाना, पम्मी दाड़ी व पूर्व प्रधान पोलाराम चौधरी हैं । देवव्रत यादव ने बताया की यह गीत परंपरागत भाई-बहन के रिश्ते को साकार रूप में दर्शा रहा है जिससे हमारी युवा पीढ़ियों मे हमारे सांस्कृतिक संस्कार जागृत होंगे व भाई व बहन का प्यार समाज मे और फले-फूलेगा ।
इस गाने में सभी कलाकार स्थानीय है ताकि हमारे स्थानीय कलाकारों का मनोबल बढ़े और वे कला के क्षेत्र में बद्दी का नाम रोशन करें। यह गाना एक माह के बाद रिलीज़ होगा तो उन्हें आशा है की धूम मचाएगा और हिमाचल प्रदेश ही नहीं पंजाबी व हिंदी भाषी क्षेत्रो में खूब पसंद किया जायेगा |