अध्यापको को सिखाये आपदा से निपटने के गुर
बद्दी/सचिन बैंसल: बद्दी के मखनु माजरा स्तिथ बद्दी इंटरनेशनल स्कूल में सीबीएसई प्रशिक्षण इकाई द्वारा संचालित आपदा प्रबंधन पर एक दिवसीय क्षमता निर्माण कार्यक्रम का आयोजन किया। यह कार्यक्रम नरेंद्र शर्मा और श प्रवीण कुमार की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न विद्यालयों से आए 60 शिक्षकों ने भाग लिया। प्रशिक्षण में आपदा के समय तैयारी, प्रतिक्रिया रणनीतियाँ और आवश्यक सुरक्षा उपायों पर व्यावहारिक जानकारी प्रदान की गई।
रोचक गतिविधियों और डेमोंस्ट्रेशन ने शिक्षकों को आपात स्थितियों में छात्रों की सुरक्षा हेतु आवश्यक जानकारी दी गयी। बद्दी इंटरनेशनल स्कूल की प्रधानाचार्या मारिन पॉल ने सभी अध्यपको का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण सभी के लिए एक सुरक्षित, जागरूक और आपदा-प्रबंधन सक्षम स्कूल वातावरण बनाने की हमारी प्रतिबद्धता को और मजबूत करता है।