भाजपा औद्योगिक प्रकोष्ठ ने किया विस्तार
बद्दी/सचिन बैंसल: भारतीय जनता पार्टी जिला सोलन औद्योगिक प्रकोष्ठ ने अपनी कार्यकारिणी का विस्तार कर दिया है। जिला संयोजक सार्थक तनेजा ने बताया कि हाईकमान से विचार विमर्श करने के बाद बददी बरोटीवाला, नालागढ़ , पंजैहरा, परवाणु व सोलन के उद्यमियों कों जिला कार्यकारिणी मे सह-संयोजक का दायित्व दिया गया है।
नए जिला सह संयोजको में ठाकुर हरिओम सिंह बददी, सुधीर वर्मा बददी, जितेंद्र शारदा पंजैहरा, संजय महाजन सोलन, हुसन चंद ठाकुर नालागढ़, अनिरुद्व सूद सोलन, प्रशांत गौतम नालागढ़ व कमल राज अग्रवाल परवाणु को शामिल किया गया है। दून विधानसभा के बददी से बनाए गए जिला सह संयोजक औद्योगिक प्रकोष्ठ जिला भाजपा सोलन हरिओम सिंह ठाकुर ने कहा कि उनको जो जिम्मेदारी दी गई है उसको वहा बखूबी निभाने का प्रयास करेंगे।
हरिओम पूर्वांचल समिमित के सक्रिय पदाधिकारी है और बजरंग दल के बददी के नगर के संयोजक भी है। प्रवासी कामगारों व उद्योगपतियों पर हरिओम सिंह ठाकुर की व्यापक पकड है जिसके कारण उनको जिला सह संयोजक भाजपा औद्योगिक प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी सौंपी गई है।