Cricket News: पाकिस्तान के हालात बदतर हौते जा रहै हैं। पाकिस्तान की मेजबानी में अगले साल चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 होनी है, जिसे लेकर जमकर घमासान चल रही है, लेकिन इससे पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट का बुरा हाल होता दिख रहा है। दरअसल इसके पीछे की वजह इस्लामाबाद में चल रहा राजनीतिक विरोध प्रदर्शन है। पाकिस्तान की राजनीती का असर सीधे तौर पर खेलों पर पड़ता दिखाई दे रहा है।
पाकिस्तान में चल रहै इस विरोध के कारण ही श्रीलंका की ए टीम पाकिस्तान शाहीन्स के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज को बीच में ही छोड़कर वापस अपने देश लौट रही है। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने मंगलवार (26 नवंबर) बताया कि उसने इस बारे में श्रीलंकाई बोर्ड से बातचीत की है। जिसके बाद PCB ने पाकिस्तान शाहीन्स और श्रीलंका ए के बीच होने वाले आखिरी दो 50 ओवर के मैचों को स्थगित कर दिया है। पाकिस्तान में चल रहे विरोध प्रदर्शन को लेकर पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने कहा कि माहौल को शांत करने के लिए सेना को बुलाया गया है।
इमरान की रिहाई को लेकर हो रहा विरोध
दरअसल, पाकिस्तान में इमरान खान की रिहाई की मांग को लेकर पीटीआई कार्यकर्ता और उनके समर्थक इस्लामाबाद तक रोष प्रर्दशन कर रहै हैं। सरकार ने उन्हें रास्ते में रोकने की कोशिश की, जिसके बाद इमरान समर्थक उग्र हो गए, जिसके कारण पाकिस्तान में माहौल तनावपुर्ण चल रहा है। इस्लामाबाद छावनी में तब्दील हो गया है।
Champions Trophy को लेकर इस दिन ICC सुनाएगा फैसला
ICC ने चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन को लेकर 29 नवंबर को बैठक बुलाई है। इस बैठक में Champions Trophy को लेकर कई अहम फैसले लिए जाएंगे। पाकिस्तान द्वारा हाइब्रिड मॉडल को खारिज करने और भारत के पाकिस्तान की यात्रा ना करने के मामले का भी समाधान करने की कोशिश की जाएगी। इस बैठक में अंतिम निर्णय ICC बोर्ड के अहम सहमति पर पहुंचने के बाद लिया जाएगा।