जालंधर, ENS: मशहूर पंजाबी गायक करण औजला पर लंदन में लाइव प्रोग्राम के दौरान जूता फैंकने की वीडियो खुब वायरल हो रही है। वीडियो में देखा जा सकता है कि इस घटना के बाद करण औजला को भी गुस्सा आ गया और उन्होंने ऑडिएंस मे जुता फेंकने वाले को फाइट की ऑफर दे डाली।
इस घटना पर पंजाबी सिंगर बब्बू मान ने रोष प्रकट करते हुए कहा कि लोगों को इस घटना पर ध्यान नहीं देना चाहिए। करण औजला एक युवा गायक है और वह मेरा भाई हैं। ऐसे बच्चे को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए और इस तरह भरे शो में उन्हें जुता मारना गलत है। ऐसी घटना को देखते हुए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम होना चाहिए।
बता दे कि शो के दौरान जूता सीधा औजला के चेहरे पर जाकर लगा था। इसी बीच गुस्से से लाल हुए गायक ने शो को बीच में ही रोकवा कर जुता फेंकने वाले को ढूंढन शुरू कर दिया । औजला ने यह भी कहा कि मैं इतना बुरा नहीं गा रहा हूं कि आप मुझ पर जूता फेंको।