ऊना/ सुशील पंडित: बाबा दीप सिंह अकाली फौज सेवा संगठन का शनिवार को पुराने होशियारपुर पर नए कार्यलय शुभारंभ किया गया संस्था के अध्यक्ष बलबंत सिंह की नेतृत्व में सुखमणि साहिव जी का पाठ करवाया गया। कार्यक्रम में देग प्रसाद व जल पान का आयोजन किया गया। अध्यक्ष बलबंत सिंह ने बताया की इस संस्था का मुख्या उदेश्य सिख धर्म के मूल्यों और शिक्षाओं को बढ़ावा देना, सामाजिक सेवा करना, और जरूरतमंद लोगों की मदद करना है।
यह संगठन बाबा दीप सिंह जी के दिखाए मार्ग पर चलने और उनके द्वारा स्थापित सिद्धांतों का समाज में प्रसार प्रचार करेगा । इस अवसर पर गुरमीत सिंह, हरदीप सिंह, गुरमीत सिंह, रोहित सिंह, जगपाल सिंह,चंदन सिंह,राजेश सिंह, हरदीप सिंह,विक्रम सिंह,अमरीक सिंह,सुखजीत सिंह,सुखदेव सिंह,गुरदीप, गुरबचन, राजा,जतिन,सतनाम सिंह, गुरप्रीत सिंह शेट्टी सहित गण मन ने लोग उपस्थित रहे