ऊना/सुशील पंडित: एलजेएन हिमोत्कर्ष कन्या महाविद्यालय कोटला खुर्द के समीप स्थित कुष्ट आश्रम परिसर में मंगलवार को भगवान दत्तात्रेय मंदिर की आधारशिला रखी गई। परम पूज्य राष्ट्रीय संत बाबा बाल महाराज ने अपने कर-कमलों से भगवान दत्तात्रेय मंदिर की नींव रखी। इस अवसर पर कुष्ट आश्रम मंदिर में हवन यज्ञ का भी आयोजन किया गया। बाबा बाल महाराज ने मंदिर निर्माण के लिए कुष्ट आश्रम सोसायटी को 2 लाख रुपये सहयोग राशि देने की भी घोषणा की। उन्होंने इस अवसर पर समाज के सभी वर्गों से मंदिर निर्माण में बढ़-चढ़ कर सहयोग करने का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि भगवान दत्तात्रेय का मंदिर समाज के सहयोग से बनेगा।
उन्होंने कुष्ट आश्रम के सभी निवासियों को बधाई व शुभकामनाएं दी। राष्ट्रीय संत बाबा बाल महाराज ने आश्रम में भजन-कीर्तन भी किया और भजनों की बरसात से सभी को आशीर्वाद भी दिया। इससे पहले कुष्ट आश्रम में पधारने पर कुष्ट आश्रम सोसाइटी के सदस्यों द्वारा उनका भव्य स्वागत किया गया। कुष्ट आश्रम सोसाइटी के प्रधान भास्कर मिश्रा, सचिव लाल बाबू गोप, कोषाध्यक्ष राज किशोर, सदस्यों में अजीत कुमार, ओसिद्ध बावी व अन्यों ने कहा कि कुष्ट आश्रम में भव्य मंदिर का निर्माण किया जा रहा है। जिसके लिए लोगों से सहयोग की अपील की है।
उन्होंने कहा कि मंदिर निर्माण के लिए दान राशि, ईंट, बजरी, रेत व सरिया आदि लेकर सहयोग कर सकते हैं। उन्होंने राष्ट्रीय संत बाबा बाल महाराज द्वारा मंदिर की नींव रखने व इसके निर्माण के लिए दो लाख की राशि देने पर उनका आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर जिला परिषद उपाध्यक्ष ओंकार नाथ कसाना, हिमोत्कर्ष परिषद के प्रदेशाध्यक्ष जतिंद्र कंवर, वरिष्ठ पत्रकार सुरिंद्र शर्मा व अन्य लोग उपस्थित रहे।