हैदराबाद: भारत में इन दिनों आईपीएल 2025 का क्रेज चल रहा है। अब तक हुए मैचों में दर्शकों को भरपूर रोमांच देखने को मिला है। इस बीच खेल के मैदान से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर सभी के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। दरअसल, एक क्रिकेट मैच दौरान खेलते हुए एक खिलाड़ी की मौत हो गई।
Cricket खेलते हुए https://t.co/hi6vjgR3pa के छात्र की मौत, देखें CCTVhttps://t.co/dlD0NuOg4B#ArrestKarishma #DhoniRetirement #PeddiFirstShot pic.twitter.com/mE33EgWnBP
— Encounter India (@Encounter_India) April 6, 2025
वीडियो मुताबिक, बॉलर जैसे ही बॉल डालता है, बल्लेबाज शॉट मारकर रन लेने दौड़ने लगता है। लेकिन दूसरी ओर एक अन्य खिलाड़ी जो फिल्डिंग कर रहा होता है अचानक मैदान में गिर जाता है। खिलाड़ी के मैदान में गिरते ही हड़कंप मच जाता है और प्रबंधन के लोग मैदान में पहुंचते हैं। प्रबंधन की ओर से आनन-फानन में खिलाड़ी को अस्पताल लेकर जाया जाता हैं, लेकिन डॉक्टर उसे मृत घोषित कर देते हैं। इस सारी घटना के बाद से इलाके में शोक का माहौल बन गया है।
मिली जानकारी के अनुसार यह वीडियो तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद से सामने आया है, जहां शनिवार को 21 वर्षीय बीटेक छात्र विनय कुमार की क्रिकेट खेलते समय हार्ट अटैक से अचानक मौत हो गई। बताया गया कि सीएमआर इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडचल में एक क्रिकेट टूर्नामेंट के दौरान यह घटना घटी। मृतक छात्र विनय कुमार खम्मम जिले के रहने वाले थे। फील्डिंग करते समय अचानक गिर पड़े। क्रिकेट खेलते समय छात्र को हार्ट अटैक का दौरा पड़ने का वीडियो वहां लगे CCTV कैमरे में रिकॉर्ड हो गई और अब सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विनय मैदान पर किसी को इशारा कर रहे थे और फिर कुछ ही पलों में जमीन पर गिर पड़े।