गुरुग्रामः जिले में बीटेक की एक छात्रा द्वारा आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। उसका शव बीएमएल मुंजाल यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में फंदे से लटकता हुआ मिला। मृतका की पहचान राजस्थान के अलवर की रहने वाली भूमिका (19) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सोमवार रात को वह अपनी दोस्त की बर्थडे पार्टी में शामिल होने गई थी। बाद में वह बीच में ही पार्टी छोड़कर आ गई और कमरे पर आकर उसने फांसी लगा ली। सूचना मिलते ही बिलासपुर थाना पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया तथा परिवार को घटना की सूचना दे दी है।
जानकारी देते बिलासपुर थाने के जांच अधिकारी बिजेंद्र ने बताया कि सोमवार रात हॉस्टल में थर्ड ईयर की छात्रा भूमिका की एक फ्रेंड का बर्थडे था। 10 बजे वह अपनी रूम पार्टनर के साथ बर्थडे सेलिब्रेट करने गई थी। भूमिका बर्थडे पार्टी खत्म होने से पहले ही 12 बजे अपने रूम पर लौट आई।
पुलिस मुताबिक, रात डेढ़ बजे बर्थडे पार्टी में रिबन की जरूरत पड़ गई। कॉलेज की गिफ्ट शॉप में रिबन नहीं मिला तो भूमिका की रूम पार्टनर अपने रूम पर रिबन लेने के लिए गई, लेकिन रूम अंदर से लॉक मिला। काफी देर तक भी दरवाजा नहीं खोला गया तो रूम पार्टनर ने इसकी जानकारी हॉस्टल वॉर्डन को दी। हॉस्टल वार्डन ने प्लम्बर को मौके पर बुलाया और किसी तरह दरवाजे की कुंडी तोड़कर अंदर घुसे तो भूमिका दीवार पर लगे कुंडे से फांसी के फंदे पर लटकी हुई मिली। सूचना मिलते ही हॉस्टल की अन्य छात्राएं भी वहां पहुंच गईं, जिसके बाद पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गई।
जांच अधिकारी ने बताया कि सुबह करीब 4 बजे पुलिस को छात्रा के सुसाइड करने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतरवाया। साथ ही भूमिका के पेरेंट्स को भी कॉल किया गया। अभी सुसाइड के कारण नहीं पता चल पाए हैं। सभी पहलुओं की जांच की जा रही है। उसके फ्रेंडस से पूछताछ जारी है।