नई दिल्लीः बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा के फैंस उन पर दिल खोलकर प्यार लुटाते अक्सर दिखते हैं। एक्ट्रेस भी अपने फैंस को एक हेल्थ अपडेट पोस्ट शेयर किया और बताया कि वह बीमार हैं। उनको बुखार, शरीर में दर्द और आंखों में इंफेक्शन की भी प्रॉब्लम से जूझ रही हैं।

नुसरत भरूचा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘इंस्टाग्राम’ पर एक कार सेल्फी ली। फोटो में, वह काले रंग की पोशाक और धूप का चश्मा पहने हुए कार की पिछली सीट पर बैठी हुई दिखाई दे रही हैं। एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि बीमार होने के बावजूद वह खुद को ‘खींचकर’ एक मीटिंग के लिए ले गई। कैप्शन में लिखा था, दीपावली के बाद की स्थिति, सर्दी, बुखार, खांसी, शरीर में दर्द और आंखों में इन्फेक्शन! फिर भी किसी तरह खुद को मीटिंग में खींच रही हूं!’

बता दें कि नुसरत लव रंजन द्वारा लिखित और निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी बडी फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ में भी काम कर चुकी हैं। फिल्म में कार्तिक आर्यन, दिव्येंदु शर्मा, रायो एस बखिरता, सोनाली सहगल और इशिता ने एक्टिंग की थी। अब तक वह ‘आकाश वाणी’, ‘सोनू के टीटू की स्वीटी’, ‘ड्रीम गर्ल’, ‘छलांग’, ‘अजीब दास्तां’, ‘छोरी’, ‘हुड़दंग’, ‘राम सेतु’, ‘सेल्फी’, ‘छत्रपति’ में नजर आ चुकी हैं।

नुसरत भरुचा ने अब तक अपने हर किरदार से ये साबित किया है कि उनमें एक्टिंग टैलेंट की कमी नहीं हैं। अपने एक्टिंग टैलेंट के दम पर वह आज करियर के जिस मुकाम पर हैं उसे देखकर पता चलता है कि उन्होंने अपने करियर में काफी मेहनत की है। ज्यादातर अब नुसरत वूमेंन सेंट्रिक फिल्म्स यानी महिलाओं पर आधारित फिल्मों में नजर आती हैं।
