ऊना/सुशील पंडित: अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के दिशानिर्देशों के तहत राष्ट्रीय एंटी-रैगिंग सप्ताह के अवसर पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान फोटोग्राफी एवं सोशल मीडिया दस्तावेजीकरण किया गया और विद्यार्थियों ने रैगिंग जैसे सामाजिक अभिशाप पर अपने विचार एवं अनुभव साझा किए। वक्तव्य देने वाले छात्रों में अंकुश शर्मा, दिव्यांशु शर्मा, तनु ठाकुर, विवेक, अभिषेक शर्मा, वरुण, पलक, कुमकुम, आशिमा, किरण, सिमरन, शगुन, रिजूल, नीतीश, अंकिता ठाकुर एवं अनु प्रमुख रूप से शामिल रहे।इस अवसर पर एंटी-रैगिंग समिति के संयोजक प्रोफ़ेसर अनु लखनपाल, डॉ. विनोद कुमार, प्रोफ़ेसर सिकंदर नेगी, निकिता गुप्ता, प्रोफ़ेसर कमलेश महाजन, प्रोफ़ेसर मुकेश सहित कई संकाय सदस्य एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
महाविद्यालय परिवार ने सामूहिक रूप से यह संदेश दिया कि रैगिंग किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है और शिक्षण संस्थानों को सुरक्षित, सकारात्मक एवं सहयोगी माहौल उपलब्ध कराना हम सबकी जिम्मेदारी है। कार्यक्रम ने न केवल विद्यार्थियों में कानूनी जागरूकता फैलाने का कार्य किया, बल्कि सभी को एक स्वस्थ एवं सुरक्षित शैक्षणिक वातावरण के महत्व का भी बोध कराया।