ऊना/सुशील पंडित: अटल बिहारी वाजपेयी राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में रेड रिबन क्लब के तत्वावधान में आज वर्ल्ड हार्ट डे के उपलक्ष्य में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. रमेश ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में की। कार्यक्रम में मनत एवं समूह के छात्रों ने एचआईवी से जुड़े कारणों, मिथकों और सामाजिक कलंक को तोड़ने के संदेश के साथ एक प्रभावशाली नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत कर दर्शकों को जागरूक किया। रेड रिबन क्लब की नोडल अधिकारी प्रो. किरण कुमारी ने बताया कि क्लब समय-समय पर विभिन्न रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से जनमानस को एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूक करने का कार्य करता रहा है।

इसी कड़ी में आज का यह आयोजन किया गया। इस अवसर पर क्विज़ प्रतियोगिता करवाइए गई जिसमें प्रथम स्थान दीप्ति एंड ग्रुप ने , द्वितीय स्थान ने कल्पना एंड ग्रुप और तृतीय स्थान ने इशिका ने प्राप्त किया। इस अवसर पर स्थानीय अस्पताल बंगाणा से एड्स कंट्रोल सोसायटी के काउंसलर ऋषि बट्टी ने अपने संबोधन में कहा कि एचआईवी/एड्स अभी भी जानलेवा बीमारी है जिसका पूर्ण उपचार उपलब्ध नहीं है।
उन्होंने संक्रमण से बचाव के लिए आवश्यक सावधानियां अपनाने पर जोर दिया। इस अवसर पर प्रो. रेखा शर्मा, प्रो. अणु लखनपाल, एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर प्रो. सिकंदर नेगी, प्रो. कृष्ण चंद, प्रो. कमलेश कुमार, प्रो. निकिता गुप्ता और प्रो. मुकेश कुमारी सहित महाविद्यालय के अन्य संकाय सदस्य व छात्र उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में प्राचार्य डॉ. रमेश ठाकुर ने सभी प्रतिभागियों का आभार व्यक्त करते हुए युवाओं से स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और समाज में जागरूकता फैलाने का आह्वान किया।