ऊना/सुशील पंडित : राजकीय उत्कृष्ट महाविद्यालय ऊना में सोमवार को वायु प्रदूषण और उसके प्रभाव पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम महाविद्यालय ईको क्लब और बी.वॉक (B.Voc) विभाग के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता डॉ. केसर चंद, वैज्ञानिक, गोविन्द बल्लभ पंत राष्ट्रीय हिमालयी पर्यावरण संस्थान, कुल्लू, हिमाचल प्रदेश और वक्ता अपर्णा गौतम, शोधार्थी रहीं।
वक्ताओं द्वारा छात्रों को वायु प्रदूषण के दुष्प्रभावों, उसके कारणों और समाधान के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां देते हुए छात्रों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहने और प्रदूषण को कम करने के उपाय अपनाने के लिए प्रेरित भी किया।
महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मीता शर्मा ने छात्रों को ऐसे कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया ताकि वे पर्यावरणीय मुद्दों के प्रति जागरूक बन सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें। इस कार्यक्रम में इको क्लब के पदाधिकारी व सदस्य, वी. वॉक विभाग के सभी प्राध्यापक और बड़ी संख्या में छात्रों ने भाग लिया। छात्रों ने अपने प्रश्नों के माध्यम से विषय को गहराई से समझने का प्रयास किया।