ऊना /सुशील पंडित: अटल बिहारी वाजपेई राजकीय महाविद्यालय बंगाणा में आज विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के दिशानिर्देशों के अनुरूप राष्ट्रीय एंटी-रैगिंग सप्ताह पर एक दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम मनाया गया। इस अवसर पर पोस्टर मेकिंग, स्लोगन राइटिंग और डिजिटल पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रथम वर्ष की छात्रा बीएससी फाइनल ईयर की कल्पना ने ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि द्वितीय तथा द्वितीय वर्ष की छात्रा तन्वी ने तृतीय स्थान आकांशा ने प्राप्त किया।
स्लोगन राइटिंग में प्रथम स्थान द्वितीय वर्ष की छात्रा खुशबू ने, द्वितीय स्थान प्रथम वर्ष की छात्रा पार्वती ने और तृतीय स्थान पायल और तनु ठाकुर ने प्राप्त किया। डिजिटल पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बीसीए थर्ड सेमेस्टर मोहित ने द्वितीय स्थान बीसीए फर्स्ट सेमेस्टर के विशाली और तृतीय स्थान बीसीए फिफ्थ सेमेस्टर की महक ने प्राप्त किया। इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. रमेश ठाकुर ने छात्रों को संबोधित करते हुए रैगिंग के दुष्परिणामों और इसके खिलाफ बनाए गए सख्त कानूनों की जानकारी दी।
कार्यक्रम में महाविद्यालय की उप-प्राचार्या प्रो. रेखा शर्मा, एंटी रैगिंग समिति के संयोजक प्रोफ़ेसर अनु लखनपाल, डॉ. विनोद कुमार, प्रोफेसर सिकंदर नेगी, निकिता गुप्ता , प्रोफ़ेसर कमलेश महाजन, प्रोफ़ेसर मुकेश सहित कई संकाय सदस्य और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। एंटी-रैगिंग सप्ताह का यह आयोजन न केवल विद्यार्थियों में कानूनी जागरूकता फैलाने का माध्यम बना, बल्कि एक सकारात्मक, सुरक्षित और सहयोगी शिक्षण वातावरण को बढ़ावा देने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम सिद्ध हुआ।