ऊना/ सुशील पंडित: कर्मचारी राज्य बीमा निगम द्वारा शुरू की गई नियोक्ता कर्मचारियों के ईएसआईसी के अंतर्गत पंजीकरण की विशेष योजना spree 2025 के तहत न्यू सतगुरु प्रिंट एंड पैकर्स के बसाल स्थित परिसर में शाखा कार्यालय ईएसआईसी मैहतपुर द्वारा एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिवर में शामिल सभी ईएसआईसी में पंजीकृत/ अपंजीकृत नियोजकों एवं उनके प्रतिनिधियों को इस योजना के संबंध में जानकारी दी गई।
यह योजना 01/07/2025 से 2025 से 31/12/2025 तक लागू रहेगी। जिसका उद्देश्य और पंजीकृत नियोक्ताओं एवं कर्मचारियों का पंजीकरण करना है एवं कर्मचारियों को ईएसआईसी के अंतर्गत दिए जाने वाले हितलाभों के संबंध में जागरूक करना है, शिविर में बासाल स्थित औद्योगिक इकाइयों के नियोक्ताओं एवं प्रतिनिधियों को ईएसआईसी के अंतर्गत विभिन्न हितलाभों एवं पंजीकरण प्रक्रिया की जानकारी दी गई।
योजना के तहत पंजीकरण नियोक्ता द्वारा घोषित तिथि से मान्य होगा और पूर्व अवधि के लिए कोई अंशदान या निरीक्षण नहीं किया जाएगा। शिविर में नियोजकों की और से मनदीप कुमार, निर्मल सिंह राणा, संगीता कुमारी, अश्विनी, विनोद ठाकुर, अजय कुमार, साहिल सैनी, सम्यक जैन, नितिन कटोच, वीरेंद्र कुमार, सुभाष चंद उपस्थित रहे एवं योजना के संबंध में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की।