धर्म: शारदीय नवरात्रि की शुरुआत आज से हुो चुकी है। 2 अक्टूबर को दशहरा के साथ नवरात्रि का समापन होगा। नवरात्रि का पहला दिन मां शैलपुत्री को समर्पित होता है। ऐसे में इन 9 दिनों के दौरान कुछ खास बातों का ध्यान रखना बहुत जरुरी है। इन नियमों को नजरअंदाज करने से मां नाराज हो सकती है।
ऐसे मंत्र का न करें जाप
इंटरनेट पर यदि आप कोई भी रील देखते हैं तो उससे प्राप्त वैदिक मंत्रों का जाप न करें। पुष्टि करने के बाद ही मां के किसी भी मंत्र का जाप करें।
मां के पंडाल का करें दर्शन
नवरात्रि के दौरान यदि आपको गुरु मंत्र नहीं मिला है तो दुर्गा-दुर्गा नाम का जाप करें। इस दौरान घर के आस-पास यदि कोई माता रानी का पंडाल बना है तो उसमें भी जरुर जाएं और समय पर भगवती मां के रोज दर्शन भी करें।
संकल्प लें
नवरात्रि के दौरान आप उतना ही संकल्प लें जितना आप पूरा कर सकते हैं। बाद में यदि आपके द्वारा लिया गया संकल्प पूरा नहीं हुआ तो आप पाप के भागीदार भी बन सकते हैं। ऐसे में नवरात्रि में सामान्य पूजा ही करें और पूजा के आसान से नियम अपनाएं।
पुरुष रखें ध्यान
नवरात्रि में जो भी पुरुष मां भगवती के आराधना करते हैं उन्हें धोती पहननी चाहिए। पूजा करने से पहले आसन जरुर बिछाएं और धूप आदि का इस्तेमाल करें।
ब्रह्मचर्य का करें पालन
नवरात्रि के नौ दिन तक बाल और नाखून न काटें। इस दौरान ब्रहमचर्य का पालन करें। नवरात्रि से जुड़े इन नियमों का पालन जरुर करें।