चंडीगढ़: मनीमाजरा में देर रात एक एटीएम लूटने के लिए दो लुटेरे पहुंचे हैं। इसी दौरान अलार्म बजा और दोनों लुटेरे वहां से डरकर भाग गए। इसके बाद मामले की सूचना पुलिस और बैंक अधिकारियों को दी गई और दोनों मौके पर पहुंचे। जिस समय यह सारी घटना हुई उस दौरान बरसात हो रही थी दोनों लुटेरे बाहर खड़े होकर बहुत देर तक बात करते रहे।
एक्सिस बैंक के एटीएम के ऊपर लगे हुए सीसीटीवी कैमरे में यह सारी घटना कैद हो गई। इसमें यह साफ नजर आ रहा है कि दो शख्स आए। इनमें से एक ने अपने कंधे पर कपड़ा रखा हुआ था। दोनों आरोपियों के चेहरे साफ-साफ नजर आ रहे हैं। दोनों पहले अंदर जाते हैं। इसके बाद बाहर आकर खड़े हो जाते हैं परंतु उन्हें यह नहीं पता था कि जहां पर वो खड़े हैं उस जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगे हैं ऐसे में उनका चेेहरा कैमरे में कैद हो गया।
आरोपियों की जांच में जुटी पुलिस
मनीमाजरा थाना की पुलिस ने सीसीटीवी अपने कब्जे में ले ली है और आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। इसके साथ ही पुलिस आस-पास के लोगों को आरोपियों के चेहरे दिखाकर पूछताछ भी कर रही है। पुलिस रिकॉर्ड में लगे आरोपियों की फोटो भी देख रही है ताकि पता चले कि ये अपराधी पुराने तो नहीं है। इसके अलावा पुलिस एटीएम मशीन के आस-पास में लगे हुए सीसीटीवी कैमरे भी खंगाल रही है ताकि आरोपियों का पता चल पाए।
एटीएम मशीन को पहुंचा नुकसान
सीसीटीवी की जांच करने के बाद यह पता चला है कि दोनों लुटेरे एटीएम के अंदर 3 मिनट तक रुके। इस दौरान उन्होंने एटीएम मशीन भी तोड़ने की कोशिश की। इस दौरान अंदर अलार्म बज गया और वो बाहर निकल गए उसके बाद वो वहां से भाग गए। एटीएम मशीन को भी थोड़ा नुकसान पहुंचा है।