एटाः उत्तर प्रदेश के एटा जिले में दिनदहाड़े कोतवाली नगर छेत्र के नगला प्रेमी में ट्रिपल मर्डर की घटना सामने आई है। इस घटना से इलाका निवासियों में दहशत का माहौल पाया जा रहा है। वहीं एक अन्य घायल हुआ है। बताया जा रहा है कि एक ही परिवार के लोगों की घर में घुसकर 4 लोगों की हत्या की गई है, जबकि चौथी महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां ईलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। मृतकों में गंगा सिंह (75), उनकी पत्नी श्यामा देवी (70), बहू रत्ना देवी पत्नी कमल सिंह (45) और कमल की बेटी ज्योति (20) शामिल हैं।
घटना की सूचना के बाद अपर पुलिस अधीक्षक स्वेताभ पाण्डेय, सीओ सिटी, सीओ सदर, सीओ, जलेसर समेत कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। फिलहाल अभी तक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। घटना के दौरान मौके पर खून से सनी इंटरलॉकिंग वाली ईंट पड़ी थी। आशंका है कि इसी ईंट से सभी के सिर कूचे गए। घटना के समय घर पर 4 लोग ही मौजूद थे। दोपहर 2 बजे कारोबारी का बेटा स्कूल से लौटा तो उसने लाशें देखीं। परिजन रंजिश से इनकार कर रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर घर में लूटपाट भी नहीं हुई। मामले की जानकारी देते हुए गंगा सिंह के बेटे कमल ने बताया कि दोपहर एक बजे के आसपास मैं अपने मेडिकल स्टोर से खाना खाने घर आया था, तब सबकुछ ठीक था। सभी लोग घर पर थे। खाना खाने के बाद मैं मेडिकल स्टोर चला गया। वहां से मार्केट चला गया। मेरा बेटा स्कूल से लौटा तो कमरे में पंखा चल रहा था। उसने बरामदे में अपने शूज उतारे और कहने लगा कि ठंड में पंखा कौन चला रहा है। जब कोई जवाब नहीं मिला तो अंदर जाकर देखा। अंदर का मंजर देख उसकी चीख निकल पड़ी। उसने शोर मचाकर लोगों को बुलाया तब हत्याकांड का पता चला।
कमल के बेटे 5 साल के बेटे देवांश ने बताया- घर में मेरे बाबा, मम्मी, दीदी और दादी थीं। मैं सुबह स्कूल गया था। 2 बजे छुट्टी होने के बाद जब वापस आया तो ऊपर वाले कमरे में गया। पुलिस को शक है कि इस हत्याकांड में कारोबारी का कोई अपना शामिल है, जिसने पहले से रेकी की। हालांकि हत्या का उद्देश्य क्या है, यह अभी साफ नहीं हो सका है। अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पांडे भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। फील्ड यूनिट, डॉग स्क्वायड ने भी पड़तान की है। पुलिस हमलावरों की तलाश में घर के बाहर और मोहल्ले में लगे सीसीटीवी की तलाश में जुट गई है।