पहले नालागढ़ ले जाया फिर गंभीर होने पर पीजीआई भेजा
डीएसपी बददी प्रियंक बोले होगी कडी कार्यवाही
बददी/ सचिन बैंसल : पुलिस स्टेशन रामशहर के तहत छुटटी काटने आए एक फौजी पर कुछ लोगों ने तेजधार हथियारों से हमला कर दिया। आरोपी जब तक मारते रहे जब तक वो अधमरा नहीं हो गया। घायल अवस्था में फौजी को नागरिक चिकित्सालय ले जाया जहां से उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसको पीजीआई रैफर किया गया जहां उसकी हालत स्थिर बताई जाती है। रामशहर एरिया के निवासी पवन कुमार ने बताया कि कल मेरा फौजी भाई छुटटी आने के बाद रामशहर आया था और कुछ लोगों ने उसके उपर जानलेवा किया गया और उसको जान से मारने की कोशिश की गई।
पवन ने आरोप लगाया कि उसके फौजी भाई कि शादी हुई थी और यह सिर्फ नौ दिन चली और उनका तलाक का केस चला हुआ है। यह घटना शिमला रोड चडक्की मोड पर हुआ है। पवन ने आरोप लगाया कि यह हमला मेरे भाई के ससुर व पांच छह युवकों ने साजिशन करवा रहा है और वो इसकी जान लेना चाहता है। इससे पहले भी यह हमारे परिवार पर जानलेवा हमला करवा चुका है और हमारी बहन व माता को अगवा करने का प्रयास किया था लेकिन उस केस में भी पुलिस ने उचित कार्यवाही नहीं की। वहीं दूसरी ओर बददी के डीएसपी प्रियंक गुप्ता ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है और दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा।